Wednesday, January 26, 2022

Indian Republic Day Quiz


on Indian Republic Day


नई दिल्लीः Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस (Republic Day) भारत का राष्ट्रीय पर्व है. इसे हर साल 26 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाता है. देश में गणतंत्र दिवस या रिपब्लिक डे के अवसर पर स्कूल-कॉलेजों में कार्यक्रम होते हैं और इस दिन राष्ट्रीय अवकाश रहता है. आइये आपको गणतंत्र दिवस से जुड़े सवालों के जवाब देते हैं. ताकि आप भी भारत के राष्ट्रीय पर्व के बारे में बेहतर तरीके से जान सकें.

गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है?
साल 1950 में भारत का संविधान लागू किया गया था. स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा ने संविधान अपनाया था. 26 जनवरी 1950 को संविधान को लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था. यानी 2 साल 11 महीने और 18 दिन बाद संविधान लागू हुआ था. इस दिन भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया था.

पहली बार गणतंत्र दिवस कब मनाया गया?
पहली बार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया था. इस दिन भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण किया था और भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया था. तब से हर साल 26 जनवरी को भारत में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है.

26 जनवरी 2022 कौन सा गणतंत्र दिवस है?
26 जनवरी 2022 को भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस बार गणतंत्र दिवस पर अलग यह होगा कि गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम 23 जनवरी यानी सुभाष चंद्र बोस जयंती से शुरू होगा, जबकि पिछले साल तक यह 24 जनवरी से शुरू होता था. वहीं, इस बार इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति नहीं जली होगी, क्योंकि इसका विलय राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (नेशनल वॉर मेमोरियल )में कर दिया गया है.

26 जनवरी 1930 को क्या हुआ था?
26 जनवरी 1930 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था. इस दिन पहली बार भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था. 15 अगस्त 1947 को आजादी मिलने तक 26 जनवरी को ही स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता था. 26 जनवरी 1930 को पूर्ण स्वराज घोषित करने की तारीख को महत्व देने के लिए 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस घोषित किया गया.

गणतंत्र दिवस पर झंडा कौन फहराता है?
भारत के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण करते हैं. गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रपति भव्य परेड की सलामी लेते हैं. राज्यों में वहां के राज्यपाल राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं. वहीं, स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं और राज्यों में मुख्यमंत्री ध्वजारोहण करते हैं.

Wednesday, January 12, 2022

राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी)

देश के युवाओं को प्रेरित करने के लिए स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस (12 जनवरी) को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

National Youth Day on January 12.

India celebrates National Youth Day on January 12. This date was chosen to honor the birthday of Swami Vivekananda, one of India’s greatest spiritual and social leaders. He saw hope for the future in every child and believed that with “muscles of iron” and “nerves of steel” they could bring about social change. Swami himself personified the eternal energy of the youth and a restless quest for truth. Today, almost 50 percent of India’s population is under the age of 25. The future of the country rides on their shoulders — making celebrations that empower young people so important.
NATIONAL YOUTH DAY TIMELINE

1863 - A Leader is Born
Swami Vivekananda is born into an aristocratic family in Kolkata, India. 1893 - East Meets West Vivekananda speaks at Parliament of the World's Religions in Chicago and introduces the Vedanta philosophy to the West. 1897 - The Ramakrishna Mission For Social Services Vivekananda founds the Ramakrishna Mission — its ideals are based on karma yoga and the teachings of its guru.
1902 - A Great Soul Departed Vivekananda retires to his room and passes away peacefully while he is in a meditative state.
1984 - National Youth Day Declared
The Indian Government declares Swami Vivekananda’s birthday, January 12, as National Youth Day to honor the great spiritual leader, and to encourage the youth in the country.

 Watch the Biography of Swami Vivekananda