Sunday, June 5, 2022

WORLD ENVIRONMENT DAY (05 JUNE)

World Environment Day is celebrated on June 5, annually to encourage awareness and environmental protection. Photo: Shutterstock

ABOUT WORLD ENVIRONMENT DAY

THE THEME

Since 1974, World Environment Day has been celebrated every year on 5 June, engaging governments, businesses and citizens in an effort to address pressing environmental issues.

For too long, we have been exploiting and destroying our planet’s ecosystems. Every three seconds, the world loses enough forest to cover a football pitch and over the last century we have destroyed half of our wetlands. As much as 50 per cent of our coral reefs have already been lost and up to 90 per cent of coral reefs could be lost by 2050, even if global warming is limited to an increase of 1.5°C.

Ecosystem restoration means preventing, halting and reversing this damage – to go from exploiting nature to healing it. This World Environment Day will kick off the UN Decade on Ecosystem Restoration, a global mission to revive billions of hectares, from forests to farmlands, from the top of mountains to the depth of the sea.

Only with healthy ecosystems can we enhance people’s livelihoods, counteract climate change and stop the collapse of biodiversity.


Everybody living on this planet, in this moment in time can be a part of #GenerationRestoration

THE HOST

Every World Environment Day is hosted by a different country in which official celebrations take place. This year's host is Pakistan.\

हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. लोगों में पर्यावरण जागरूकता को जगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित विश्व पर्यावरण दिवस दुनिया का सबसे बड़ा वार्षिक आयोजन है. इसका मुख्य उद्देश्य हमारी प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाना और दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों को देखना है. 

विश्व पर्यावरण दिवस लगभग 100 से भी अधिक देशों के लोगों के द्वारा 5 जून को मनाया जाता है. इसकी घोषणा और स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा 1972 में हुई थी, हालांकि इस कार्यक्रम को हर साल मनाने की शुरुआत 1973 से हुई. इसका वार्षिक कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र के द्वारा घोषित की गई विशेष थीम या विषय पर आधारित होता है.

इस अभियान का समारोह प्रत्येक वर्ष अलग-अलग शहरों के द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसके दौरान पूरे सप्ताह अन्तर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियाँ लगाई जाती है. इस अभियान के आयोजन के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र लोगों को पर्यावरण के बारे में जागरुकता और प्रोत्साहन को बढ़ावा देता है. यह सकारात्मक सार्वजनिक गतिविधियाँ और राजनीतिक ध्यान प्राप्त करने के लिए प्रभावी वार्षिक अभियान है.

इसे अधिक प्रभावी बनाने और वर्ष की विशेष थीम या विषय के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. विभिन्न क्रियाएं; जैसे- निबंध लेखन, पैराग्राफ लेखन, भाषण, नाटक का आयोजन, सड़क रैलियाँ, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कला और चित्रकला प्रतियोगिता, परेड, वाद-विवाद, आदि का आयोजन किया जाता है. लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाने के लिए अन्य प्रकार की प्रदर्शनियों को भी आयोजित किया जाता है. यह सामान्य जनता सहित शिक्षाविदों, पर्यावरणविदों, प्रोफेसरों, वैज्ञानिकों, राजनीतिज्ञों, आदि के समूहों को आकर्षित करता है.

मेजबान शहर के अलावा विश्व पर्यावरण दिवस वाले दिन, यह अन्य देशों के द्वारा वैयक्तिक रुप से अपने राज्यों, शहरों, घरों, स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थलों आदि पर परेडों और सफाई गतिविधियाँ, रीसाइक्लिंग पहल, वृक्षारोपण के साथ सभी प्रकार की हरियाली वाली गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और लोगों को इस खूबसूरत ग्रह की बुरी परिस्थितियों की ओर ध्यान देने के लिए आयोजित किया जाता है. इस दिन सार्वजनिक अवकाश नहीं होता इस प्रकार सभी स्कूल और कार्यालय खुले रहते हैं और कोई भी अवकाश नहीं लेता है.

यह कार्यक्रम इस पृथ्वी की सुन्दरता को बनाए रखने के लिए कुछ सकारात्मक गतिविधियों के लिए एकसाथ कार्य करने की एक पहल है. हमें पूरे सालभर कार्यक्रम के उद्देश्यों को अपने ध्यान में रखना चाहिए और उन्हें वृक्षारोपण के माध्यम से आसपास के वातावरण को सुन्दर बनाने और साफ-सफाई, पानी की बचत, बिजली का कम प्रयोग, जैविक और स्थानीय खाद्य पदार्थों का उपयोग, जंगली जीवन की सुरक्षा आदि बहुत सी गतिविधियों को कार्यरुप में बदलना चाहिए. जीवन के लिए हमारे पास एकमात्र यही ग्रह है, यह हमारा घर है और हम सभी इसकी प्राकृतिक सुन्दरता को सदैव के लिए बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है.

विश्व पर्यावरण दिवस एक अभियान है, जो प्रत्येक वर्ष 5 जून को, विश्वभर में पर्यावरण के नकारात्मक प्रभावों को रोकने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है. इस अभियान की शुरुआत करने का उद्देश्य वातावरण की स्थितियों पर ध्यान केन्द्रित करने और हमारे ग्रह पृथ्वी के सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरण में सकारात्मक बदलाव का भाग बनने के लिए लोगों को प्रेरित करना है.

विश्व पर्यावरण दिवस का इतिहास

विश्व पर्यावरण दिवस की घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा मानव पर्यावरण के संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के अवसर पर 1972 में हुई थी. हालांकि, यह अभियान सबसे पहले 5 जून 1973 को मनाया गया. यह प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है और इसका कार्यक्रम विशेषरुप से, संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित किए गए वार्षिक विषय पर आधारित होता है.

विश्व पर्यावरण दिवस

यह कार्यक्रम एक शहर के द्वारा आयोजित किया जाता है, जहाँ पर्यावरण से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाती है, जिसमें बहुत सी गतिविधियों को शामिल किया जाता है. हमारे वातावरण की सुरक्षा के लिए विश्वभर में लोगों को कुछ सकारात्मक गतिविधियाँ के लिए प्रोत्साहित और जागरुक करने के लिए यह दिन संयुक्त राष्ट्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है. अब, यह 100 से भी अधिक देशों में लोगों तक पहुँचने के लिए बड़ा वैश्विक मंच बन गया है.

विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियाँ

विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम भारत में विशेषरुप से, स्कूलों और कॉलेजों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मनाया जाता है. विद्यार्थियों के मध्य जागरुकता पैदा करने के लिए अध्यापक कुछ प्रभावी कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाते है; जैसे- निबंध लेखन, भाषण देना, शिक्षा, विषय चर्चा, स्लाइड शो, क्विज प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, बैनर प्रदर्शन, सेमिनार, संगोष्ठियों, निर्धारित विषय पर कार्यशालाएं, चित्रकला प्रतियोगिता, संबंधित विषय पर व्याख्यान, थीम पर आधारित प्रदर्शन, फिल्मी शो, कथन लेखन, आदि. हमारे वातावरण की सुरक्षा के सन्दर्भ में विद्यार्थियों को सकारात्मक गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.


_______________________________________________

Theme of 2021



 QUATATIONS RELATED WITH ENVIRONMENT 


"हमारी सुरक्षा, हमारी अर्थव्यवस्था और हमारे ग्रह के लिए बदलाव लाने का हममें साहस और प्रतिबद्धता होनी चाहिए।" ~ बराक ओबामा, अमेरिकी राष्ट्रपति 

"प्रकृति को बुरा-भला न कहो। उसने अपना कर्तव्य पूरा किया, तुम अपना करो।" मिल्टन 

"हमारा पर्यावरण हमारे रवैये और अपेक्षाओं का आइना होता है।"- अर्ल नाइटेंगल

हम चाहे कहीं भी रहे, पर्यावरण की देखभाल करना हमारे लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। छोटे स्तर पर काम शुरू करें। दस या बीस मित्रों के साथ पृथ्वी दिवस मनाएं। अगले वर्ष यह बहुत बड़ा समूह हो जाएगा और उसके बाद यह जागरूकता विश्व भर में फैल जायेगी।पृथ्वी दिवस - 22 अप्रैल 2009
मैं खुश हूँ कि मैं ऐसे भविष्य में युवा नहीं होऊंगा जिसमे जंगल ना हों

हमारी सुरक्षा, हमारी अर्थव्यवस्था और हमारे ग्रह के लिए बदलाव लाने का हममें साहस और प्रतिबद्धता होनी चाहिए


हम चाहे कहीं भी रहे, पर्यावरण की देखभाल करना हमारे लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। छोटे स्तर पर काम शुरू करें। दस या बीस मित्रों के साथ पृथ्वी दिवस मनाएं। अगले वर्ष यह बहुत बड़ा समूह हो जाएगा और उसके बाद यह जागरूकता विश्व भर में फैल जायेगी

प्राणिमात्र की यही पुकार हरा भरा रहे यह संसार

वृक्ष फेलाते हें हरयाली , जीवन में लाते खुशहाली

यदि आप एक जंगल काट देते हैं , तो इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास कितनी सॉमिल्स हैं अगर अब पेड़ ही नहीं बचे हैं

तब मानव कवि बन जाता है !
जब उसको संसार रुलाता,
    वह अपनों के समीप जाता,
      पर जब वे भी ठुकरा देते
        वह निज मन के सम्मुख आता,
          पर उसकी दुर्बलता पर जब मन भी उसका मुस्काता है !
            तब मानव कवि बन जाता है !

              हमारा पर्यावरण हमारे रवैये और अपेक्षाओं का आइना होता है

              मत काटो इन पेड़ो को इन में होती हे जान, बिन पेड़ो के हो जायेगा हम सब का जीवन सुनसान

              आओ बच्चो के साथ मनाए त्योहार, स्वस्थ जीवन के लिए दे एक पेड़ उपहार

              खेतों में शहर बसाना, कारखाना लगाना बंद करो

              पर्यावरण बचाओ आंदोलन के शहीदों को सलाम, शहादत की परंपरा को सलाम

              यह भयावह है कि पर्यावरण बचाने के लिए हमें अपनी ही सरकार से लड़ना पड़ता है

              प्रयास करें कि जब आप आये थे उसकी तुलना में पृथ्वी को एक बेहतर स्थान के रूप में छोड़ कर जाएं

              जलवायु परिवर्तन एक भयानक समस्या है, और इसे पूरी तरह से हल करने की आवश्यकता है। यह एक बहुत बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए


              बैठा है यमराज वह पर
              नहीं सुरक्षा है जहा पर
              शुद्ध सुरक्षित उत्पादन प्रक्रिया
              सुरक्षित कार्य की है ये विद्या.
              सुरक्षा से नाता जोड़ो
              असुरक्षित कार्य से मुह मोड़ो



              अमीरों की अमीरी से, कंपनियों की मुनाफाखोरी से पर्यावरण को खतरा है
              "खुदा का शुक्र है कि इंसान उड़ नहीं सकते, और आसमान और धरती दोनों को ही बर्वाद नहीं कर सकते।" ~ हेनरी डेविड थॉरो

              "मानवजाति ने शायद पहले के कुल मानव इतिहास की तुलना में  २० वीं सदी में पृथ्वी को अधिक नुकसान  पहुँचाया है।" ~ जैक्स यवेस कॉस्ट्यो

              "ये समय इलेक्ट्रिक कारों के लिए उपयुक्त है – वास्तव में ये समय बेहद ज़रूरी है।" ~ कार्लोस घोसन

              "आर्थिक लाभ के लिए वर्षावन नष्ट करना कोई भोजन पकाने के लिए किसी रेनेसेन्स पेंटिंग को जलाने की तरह है।" ~ ई ओ विल्सन
              "पक्षी पर्यावरण के संकेतक हैं। यदि वे खतरे में हैं तो हम जानते हैं कि हम भी जल्द ही खतरे में होंगे।"~ रोजर टोरी पीटरसन

              "यह भयावह है कि पर्यावरण बचाने के लिए हमें अपनी ही सरकार से लड़ना पड़ता है।"~ एनसेल  एडम्स

              "हो सकता है आप मतदाताओं को बेवकूफ बना लें पर आप वातावरण को बेवकूफ नहीं बना सकते।"~ डोनेला मेडोज्

              ग्लोबल  वार्मिंग का दुष्परिणाम है दुनिया के सामने |
              पर्यावरण  की  रक्षा  सूत्र  होंगे  सबको   अपनाने||


              ग्लोबल  वार्मिंग  से  है  खतरे  में  जान |
              पर्यावरण  की  रक्षा  करना  सबकी  शान||


               ग्लोबल  वार्मिंग से खतरे है भरपूर |
                पर्यावरण  की  रक्षा  से  कर सकते है दूर||

               अगर रहेगा पृथ्वी का तापमान सामान्य |
                   तब  धरती  होगी  स्वर्ग  सामान ||

                जीवन  का  है  यह  अधिकार |
                  विश्व  रहे  सदा  हरियालीदार  ||

              हरियाली  से  है  जिसका  नाता |
                    सुख  समृद्धि  वह ही पाता ||

              धरती का बढ़ता तापमान रोकिये |
              धरती को सुरक्षित कीजिये ||

              धरती का तापमान बढ़ने से समुद्र का बढ़ेगा जल स्तर |
              कई शहर हो जायेंगे समुद्र के अंदर ||

              बेतहासा तापमान बढ़ना है खरतनाक |
              मानवता की रक्षा के लिए लगयिये रोक ||


              ऐसा डेवलपमेंट है बेकार |
              जिससे मानव जीवन को खतरे हो बरक़रार ||

              धरती का बढ़ता तापमान |
              धरती में घटता इंसान ||

              तापमान होगा नियंत्रित |
              धरती होगी संतुलित ||

              अंधाधुंध अयोद्योगिकी करण |
              दना – दन धरती का क्षरण ||

              धरती का बढ़ता तापमान रोकिये |
              CO2 कार्बनडाइऑक्साइड में शीघ्र रोक लगाईये ||

              विकसित राष्ट्र की कल्पना है बेकार
              प्रदुषण के लिए अयोद्योगिकीकरण है जिम्मेदार

              धरती को अगर हो बचाना |
              तापमान में शीघ्र लगाम होगी लगाना ||

              "मैं टैक्स का विरोधी हूँ , लेकिन मैं कार्बन टैक्स का समर्थन करता हूँ।"~ एलोन मस्क

              "यदि आप एक जंगल काट देते हैं , तो इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास कितनी सॉमिल्स हैं अगर अब पेड़ ही नहीं बचे हैं।"~ सुजैन जॉर्ज

              "यदि मधुमक्खी पृथिवी के मुख से गायब हो गयी तो इंसानो के पास जीवित रहने के लिए बस चार साल बचेंगे।"~ मौरिस मेटरलिंक

              "एक देश जो अपनी मिटटी को नष्ट कर देता है वह खुद को नष्ट कर लेता है।  जंगल हमारी भूमि के फेफड़े हैं , वे हमारी हवा को शुद्ध करते हैं और लोगों को नयी ताकत देते हैं।"~ फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट

              "मैं खुश हूँ कि मैं ऐसे भविष्य में युवा नहीं होऊंगा जिसमे जंगल ना हों।"~ आल्डो लियोपोल्ड

              "वो जो मधुमक्खी के छत्ते के लिए ठीक नहीं है वो मधुमक्खी के लिए भी अच्छा नहीं हो सकता"~ मार्कस औरेलियस


              Collected only for educational purpose 

              Wednesday, January 26, 2022

              Indian Republic Day Quiz


              on Indian Republic Day


              नई दिल्लीः Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस (Republic Day) भारत का राष्ट्रीय पर्व है. इसे हर साल 26 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाता है. देश में गणतंत्र दिवस या रिपब्लिक डे के अवसर पर स्कूल-कॉलेजों में कार्यक्रम होते हैं और इस दिन राष्ट्रीय अवकाश रहता है. आइये आपको गणतंत्र दिवस से जुड़े सवालों के जवाब देते हैं. ताकि आप भी भारत के राष्ट्रीय पर्व के बारे में बेहतर तरीके से जान सकें.

              गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है?
              साल 1950 में भारत का संविधान लागू किया गया था. स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा ने संविधान अपनाया था. 26 जनवरी 1950 को संविधान को लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था. यानी 2 साल 11 महीने और 18 दिन बाद संविधान लागू हुआ था. इस दिन भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया था.

              पहली बार गणतंत्र दिवस कब मनाया गया?
              पहली बार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया था. इस दिन भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण किया था और भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया था. तब से हर साल 26 जनवरी को भारत में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है.

              26 जनवरी 2022 कौन सा गणतंत्र दिवस है?
              26 जनवरी 2022 को भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस बार गणतंत्र दिवस पर अलग यह होगा कि गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम 23 जनवरी यानी सुभाष चंद्र बोस जयंती से शुरू होगा, जबकि पिछले साल तक यह 24 जनवरी से शुरू होता था. वहीं, इस बार इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति नहीं जली होगी, क्योंकि इसका विलय राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (नेशनल वॉर मेमोरियल )में कर दिया गया है.

              26 जनवरी 1930 को क्या हुआ था?
              26 जनवरी 1930 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था. इस दिन पहली बार भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था. 15 अगस्त 1947 को आजादी मिलने तक 26 जनवरी को ही स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता था. 26 जनवरी 1930 को पूर्ण स्वराज घोषित करने की तारीख को महत्व देने के लिए 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस घोषित किया गया.

              गणतंत्र दिवस पर झंडा कौन फहराता है?
              भारत के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण करते हैं. गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रपति भव्य परेड की सलामी लेते हैं. राज्यों में वहां के राज्यपाल राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं. वहीं, स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं और राज्यों में मुख्यमंत्री ध्वजारोहण करते हैं.

              Wednesday, January 12, 2022

              राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी)

              देश के युवाओं को प्रेरित करने के लिए स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस (12 जनवरी) को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

              National Youth Day on January 12.

              India celebrates National Youth Day on January 12. This date was chosen to honor the birthday of Swami Vivekananda, one of India’s greatest spiritual and social leaders. He saw hope for the future in every child and believed that with “muscles of iron” and “nerves of steel” they could bring about social change. Swami himself personified the eternal energy of the youth and a restless quest for truth. Today, almost 50 percent of India’s population is under the age of 25. The future of the country rides on their shoulders — making celebrations that empower young people so important.
              NATIONAL YOUTH DAY TIMELINE

              1863 - A Leader is Born
              Swami Vivekananda is born into an aristocratic family in Kolkata, India. 1893 - East Meets West Vivekananda speaks at Parliament of the World's Religions in Chicago and introduces the Vedanta philosophy to the West. 1897 - The Ramakrishna Mission For Social Services Vivekananda founds the Ramakrishna Mission — its ideals are based on karma yoga and the teachings of its guru.
              1902 - A Great Soul Departed Vivekananda retires to his room and passes away peacefully while he is in a meditative state.
              1984 - National Youth Day Declared
              The Indian Government declares Swami Vivekananda’s birthday, January 12, as National Youth Day to honor the great spiritual leader, and to encourage the youth in the country.

               Watch the Biography of Swami Vivekananda